जामदही,शेख शमीम:नाला क्षेत्र के जमदही के आसपास के लोग आतंक के साए में जी रहे हैं की नाला प्रखंड में 23 हाथियों का झुंड प्रवेश कर चुका है, लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। रात के अंधेरे में हाथियों का झुंड कहीं भी किसी भी दिशा में जा सकता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में आतंक का माहौल बन गया है। रात के अंधेरे में लोग चैन से नहीं सो पा रहे हैं ,कहीं ना कहीं हाथी के झुंड गांव में प्रवेश न कर जाएं ।बहुत से ऐसे गांव भी है जिसमें लोगों की जानकारी नहीं है कि हाथी नाला प्रखंड में प्रवेश कर चुका है। जानकारों का मानना है कि सबसे बड़ी राहत का संकेत है कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षित है, क्योंकि हाथी अंधेरा एवं घना जंगल की ओर ही जाता है। जहां उनका रहन-सहन के साथ खाने का चारा भी वृक्ष से प्राप्त हो जाता है। नाला थाना क्षेत्र में घना जंगल एवं छोटे छोटे पर्वत का कमी नहीं है ,इसी वजह से भी लोग सहमे सहमे हुए हैं तथा धान की खेती कम होना और उपर से हाथी धान खा जाय तो क्या होगा यह भी चिंता लोगों मे डेरा डालने लगा है। जानकार यह बताते हैं कि जब हाथी के झुंड क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं ,तो सभी सावधानियां बरते हुए गांव में मशाल जलाए आग जलाए समुचित बिजली बल्ब का व्यवस्था करके प्रकाश करें। डरना ही विकल्प नहीं है उससे सुनियोजित तरीक़ों से लड़कर दुर क्षेत्र में भगाना भी उचित है।
Related Articles
आसनसोल बार एसोसिएशन के चुनाव में दोबारा अध्यक्ष बने रहे राजेश तिवारी तथा इस बार भी सचिव रह गए बानी मंडल
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव पूरे 2 वर्ष बाद 29 मार्च को आयोजित की गई थी। इस चुनावी मैदान में कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल सात पदों के लिए नामांकन दाखिल की गई थी। कौन से पद के लिए किसने किया था नामांकन […]
कुल्टी:नबान्न चलो अभियान के लिए दीवार लेखन
Spread the loveकुल्टी:भाजपा आसनसोल लोकसभा स्वच्छ भारत अभियान के कन्वेनर टिंकू वर्मा के नेतृत्व में नियामतपुर के विभिन्न जगह पर 13 सितंबर नबान्न चलो अभियान के लिये दीवार लेखन किया गया। उक्त नबान्न चलो अभियान के दीवार लेखन में आसनसोल भाजपा लिगल सेल के महासचिव विनोद सिंह सोलंकी, भाजपा आसनसोल जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष […]
डीसीपी वेस्ट ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी ने कुल्टी थाना में क्षेत्र के सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।उन्होंने पत्रकारों को उपहार के रूप में सेनिटाइजर, डिटोल सहित कई आवश्यक सामाग्री प्रदान किया।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय सरकार एवं पुलिस प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सहायता के […]