तवांग: भारत और चीन के बीच झड़प की खबर आ रही है। ज्ञात हो कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये घटना नौ दिसंबर की है। हिंसक झड़प में दोनों तरफ के सैनिक जख्मी हुए हैं। हालांकि, कोई भी भारतीय सैनिक गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। झड़प के बाद दोनों देशों के सैनिक पीछे हट गए हैं। सेना ने मामले की पुष्टि की है, लेकिन किसी तरह का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है।बताया जाता है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
