समाचार

सालानपुर:लक्ष्मण डोम ने न्याय के लिए लगाई पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार

Spread the love

कुल्टी,वसीम खान:सलानपुर थाना अंतर्गत आचरा ग्राम का रहने वाला लछमन डोम ने सावित्री देवी नामक युवती से सादी की थी जिसके बाद कुछ सालों के बाद लड़की बड़ा जात की होने की वजह से लड़का नीचे जाती का होने पर लड़का से दूरी बना ली और इससे घिनना करने लगी और बच्चों को लेकर अपने माता पिता के घर दिल्ली चली गई जब लक्ष्मण डोम उसके पति ने दिल्ली जाकर उसे लाने की कोशिश की तो वो नही आई उसके बाद लक्ष्मण डोम ने आकर सलानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और इस मामले की जानकर उन्हों ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी लिखित में दी है उनका कहना है की मुझे न्याय मिले।