सालानपुर:आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने सालनपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर चौकी में कई उद्घाटन समारोह में शिरकत की. उनके साथ डीसी (पश्चिम) अभिषेक मोदी, एसीपी (पंथ) सुकांत बनर्जी भी थे. इस दिन उन्होंने प्रभारी कक्ष में अधिकारी के लिए रिबन बांधे. और चौकी के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने चौकी से सटे एक स्थान पर रूप बीठी नाम से उद्यान का उद्घाटन भी किया। इस दिन, आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम और डीसी (पश्चिम) अभिषेक मोदी और एसीपी (पंथ) ) सुकांत बनर्जी ने उद्यान में पहला पौधा रोपा। नमन” परियोजना में शामिल बूढ़ी महिलाओं को मंच पर बुलाकर विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही क्षेत्र की दो महिला फुटबॉल टीमों को विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही प्रदेश की तीन महिला फुटबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही रात के अंधेरे में चौकी की सुविधा के लिए नाइट गार्ड के रूप में काम करने वालों को भी सम्मानित किया गया। वहीं, इस दिन दो ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया जो पहले विभिन्न अपराधों में शामिल थे, लेकिन अब पुलिस के सहयोग से सम्मानित हो रहे हैं। मुख्यधारा में वापस आ गया है।पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्र में 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इससे अपराध में कुछ हद तक कमी आएगी उद्घाटन समारोह में सलनपुर थाना प्रभारी अमित हाटी सहित रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी मंजीत धारा व कल्याणेश्वरी चौकी प्रभारी उज्जल साहा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.