राष्ट्रीय

34वें कोल इंडिया इंटर कंपनी फुटबॉल टूर्नामेंट में ईसीएल उपविजेता

Spread the love

सांकतोडिया/कोठागुडेम:34वें कोल इंडिया इंटर कंपनी फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 का आयोजन एससीसीएल – सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड द्वारा, 30.11.2022 से 04.12.2022 तक, कोठागुडेम, तेलंगाना में किया गया।उक्त टूर्नामेंट में सीआईएल की अनुषंगी कंपनियों के अलावा एससीसीएल की टीमों ने भाग लिया। ईसीएल की 20 सदस्यीय टीम ने टूर्नामेंट में भाग लिया, और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से, द्वितीय स्थान के साथ उपविजेता घोषित की गई। एसईसीएल की टीम टूर्नामेंट में पहले स्थान के साथ विजेता रही।ईसीएल के श्री बप्पा बौरी को 5 गोल के साथ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर और ईसीएल के श्री साधन बनर्जी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।टूर्नामेंट का समापन समारोह, तेलेंगाना के प्रकाशम स्टेडियम में आयोजित किया गया, इस अवसर पर सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक, प्रशासन, कल्याण एवं संचालन), श्री एस. चंद्रशेखर, के अलावा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित हुए और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया।