कोलकाता:मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित दो पावर लिफ्टर सिमा दत्ता चटर्जी और अंसू सिंह 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाली कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऑकलैंड न्यूजीलैंड में भाग ले रहे हैं। सुभाष अग्रवाला, मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड के चेयरमेन ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक जीतने की होड़ लगी हुई है। श्री अग्रवाला ने कहा कि मुझे बताते हुए गर्व और हर्ष हो रहा है की आज खेलते हुए सीमा दत्ता चैटर्जी ने अपनी सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 6 स्वर्ण पदक अर्जित किया। उनके सभी मुक़ाबले समाप्त हो गए।अंशु सिंह ने अभी तक खेलते हुए अभी तक 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक अर्जित किया है। अंशु सिंह के बाक़ी मुक़ाबले 3 डिसेम्बर को होंगे। हमें विश्वास है कि अंशु सिंह और पदक अर्जित करेंगे। हम दोनों खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने हमारी कंपनी मैथन एलॉयज़ लिमिटेड की जर्सी पहन कर अपने पदक दर्शाये। दोनों खिलाड़ियों ने अति उत्तम प्रदर्शन देते हुए हमारा और देश का नाम रौशन किया है। ये दोनों बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं। ।
Related Articles
ईसीएल में कोल इंडिया इंटर कंपनी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
Spread the loveसांकतोडिया:मंगलवार को संक्तोरिया में स्थित ईसीएल के दिशरगढ़ क्लब परिसर में दो दिवसीय कोल इंडिया इंटर कंपनी शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ जिसमें सीआईएल व मेज़बान ईसीएल समेत कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियों एवं एससीसीएल के खिलाड़ियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में विभिन्न कंपनियों से आये कुल 62 खिलाड़ी […]
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पुनः उपाध्यक्ष चुने गए वी के ढल
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:नेशनल राइफल क्लब ऑफ इंडिया के पुनः उपाध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.आज समाजसेवी सुरेन जालान,राहुल जालान और रोहित जालान ने उन्हें मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. 00 Post Views: 1,744
सम्मान:मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट शाहबाज हुसैन खान को ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने किया सम्मानित
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट शाहबाज हुसैन खान को ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने सम्मानित किया.शुक्रवार को मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने अपने सहयोगियों :साजिद हुसैन,आदिल, निकहत परवीन,राजन सिंह,सुखमय बाउरी तथा मौमीता नायक के साथ मिलकर शाहबाज हुसैन खान को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.इस […]