खेल

दुर्गापुर के पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी और अंशु सिंह ने जीता स्वर्ण पदक,उद्योगपति सुभाष अग्रवाल ने बढ़ाया हौसला

Spread the love

कोलकाता:मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित दो पावर लिफ्टर  सिमा दत्ता चटर्जी और  अंसू सिंह 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाली कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऑकलैंड न्यूजीलैंड में भाग ले रहे हैं। सुभाष अग्रवाला, मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड के चेयरमेन ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक जीतने की होड़ लगी हुई है। श्री अग्रवाला ने कहा कि मुझे बताते हुए गर्व और हर्ष हो रहा है की आज खेलते हुए सीमा दत्ता चैटर्जी ने अपनी सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 6 स्वर्ण पदक अर्जित किया। उनके सभी मुक़ाबले समाप्त हो गए।अंशु सिंह ने अभी तक खेलते हुए अभी तक 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक अर्जित किया है। अंशु सिंह के बाक़ी मुक़ाबले 3 डिसेम्बर को होंगे। हमें विश्वास है कि अंशु सिंह और पदक अर्जित करेंगे। हम दोनों खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने हमारी कंपनी मैथन एलॉयज़ लिमिटेड की जर्सी पहन कर अपने पदक दर्शाये। दोनों खिलाड़ियों ने अति उत्तम प्रदर्शन देते हुए हमारा और देश का नाम रौशन किया है। ये दोनों बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं। ।