खेल

उद्योगपति सुभाष अग्रवाल ने दी पावर लिफ्टर्स सीमा और अंशु को शुभकामनाएं

Spread the love

आसनसोल:शिल्पांचल के जाने-माने समाजसेवी,उद्योगपति व मैथन एलॉयज लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने खास बात इंडिया को बताया कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित दो पावर लिफ्टर खिलाडी ने ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में 28 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लिया है।पावर लिफ्टर दोनों खिलाड़ी सिमा दत्ता चटर्जी और अंसू सिंह ने तीन-तीन इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को खिलाड़ी सिमा दत्ता चटर्जी ने इक्विप्ड बेंच प्रेस और क्लासिक बेंच प्रेस नामक दो स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता है उनका तीसरा कार्यक्रम 1 दिसंबर को होगा। पावर लिफ्टर खिलाड़ी अंसू सिंह ने इक्विप्ड बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है उनके अन्य दो कार्यक्रम 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को होंगे।
सुभाष अग्रवालला ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने हमें और देश को गौरवान्वित किया है। हमें उम्मीद है कि ये दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने बैलेंस इवेंट्स और आने वाले भविष्य के इवेंट्स में और मेडल जीतेंगे। उन्हें हमारी शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *