राष्ट्रीय

पूरे ईसीएल में प्रतिज्ञा लेकर उत्साहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस

Spread the love

सांकतोड़िया: को संसदीय कार्य मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं कोयला मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे ईसीएल में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।ज्ञात हो कि कॉन्स्टिट्यूशन डे जिसे ‘संविधान दिवस’ के रूप में भी जाना जाता है, हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को जन भागीदारी के रूप में अपनाने और संविधान के संस्थापकों के योगदान को सम्मानित करने और स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। इस वर्ष संविधान दिवस का विषय है “भारत- लोकतंत्र की जननी” ।ईसीएल मुख्यालय में संविधान दिवस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ‘संविधान दिवस’ के महत्व की जानकारी दी गई और संविधान की उद्देशिका का हिन्दी तथा अँग्रेजी में वाचन किया गया । श्रीमती भाविनी त्रिपाठी, प्रबन्धक (कार्मिक), मानव संसाधन विभाग ने संविधान की उद्देशिका का अँग्रेजी में तथा सुश्री शिल्पी राय ने संविधान की उद्देशिका का हिन्दी में वाचन किया । इस मौके पर सभी उपस्थित जनों ने भारत के संविधान को पालन करने की प्रतिज्ञा भी ली । कार्यक्रम का संचालन श्री स्नेह तिवारी, सहायक प्रबन्धक (विधि) ने किया ।इस अवसर पर, भारत का संविधान विषय पर एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल मुख्यालय के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन पदाधिकारी तथा अन्य हितधारकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया ।उपरोक्त वेबिनार के वक्ता श्री शिव शंकर बनर्जी, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायलय थे, उन्होंने भारतीय संविधान के मूल्य और आज के परिवेश में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में इसकी प्रासंगिकता पर सभी को संबोधित किया।उपरोक्त कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय से श्री गौतम सेन गुप्ता, विभागाध्यक्ष( विधि), श्री सुब्रत दासगुप्ता विभागाध्यक्ष ( पीएफ/ पेन्शन ), श्री पुण्यदीप भट्टाचार्य, निदेशक(कार्मिक) के तकनीकी सचिव, श्री एसके सिन्हा, मुख्य प्रबंधक(माइनिंग)/ मानव संसाधन विभाग, श्री मंज़ूर आलम मुख्य प्रबंधक(कार्मिक), श्री नज़रुल इस्लाम, मुख्य प्रबंधक(कार्मिक), श्री बी. प्रसाद मुख्य प्रबंधक(उत्खनन), नोडल अधिकारी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, डॉ उज्जवल मिश्रा, सीएमएस-इंचार्ज, ईसीएल, श्रीमती प्रियंका तिवारी, वरीय प्रबन्धक ( विधि) , आशुतोष मोर्य, उपप्रबन्धक (विधि) के अलावा अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *