बड़ी खबर

आसनसोल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 68वीं बैठक संपन्न 

Spread the love

बर्नपुर :आसनसोल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 68वीं बैठक  24 नवंबर 2022 को वेबीनार के माध्यम से निदेशक प्रभारी बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र व अध्यक्ष नराकास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नराकास सदस्य कार्यालयों द्वारा प्राप्त हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट के आधार पर 15 कार्यालयों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष नराकास चल वैजयंती प्रथम इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर, द्वितीय मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय, आसनसोल एवं तृतीय चित्तरंजन रेल कारख़ाना, चित्तरंजन को मिला एवं 6 राजभाषा कृति पुरस्कार और 6 राजभाषा उन्नायक पुरस्कार के 1 राजभाषा विशिष्ट सेवा पुरस्कार अध्यक्ष नराकास ने अपने कर-कमलों द्वारा प्रदान किए। कार्यक्रम में 46 सदस्य कार्यालय के विभाग प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे। श्रीमती राय द्वारा सभी का स्वागत किया गया। अध्यक्ष महोदय ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को मानना आवश्यक है। उन्होंने धारा 3(3), नियम – 5, नियम -6 और नियम – 12 के बारे में सबको अवगत कराये । राजभाषा विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तदोपरांत बैठक को विराम मिला।