राष्ट्रीय

दुर्गापुर:राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त शिक्षक डॉ. कालीमुल हक को बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया विभूषित

Spread the love

सम्मान प्राप्त शिक्षक डॉ. कलीमुल हक को बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया।ज्ञात हो कि गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की टीम दुर्गापुर स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल पहुंची और हेडमास्टर डॉ कलीमुल हक तथा अन्य शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें बधाई दी।मीडिया पर्सनैलिटी और अवार्ड कमिटी के चेयरमैन संजय सिन्हा ने बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड डॉ कलीमुल हक को सौंपा।दरअसल दुर्गापुर के सृजनी हॉल में आयोजित बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड ,सीजन 8 में वह किन्हीं अपरिहार्य कारणों से नहीं आ पाए थे,लिहाजा गुरुवार को उनके स्कूल जाकर उन्हें और उनके टीम मेंबर्स को यह सम्मान दिया गया।संजय सिन्हा ने अपने टीम के सदस्यों के साथ स्मृति चिन्ह,सर्टिफकेट और उत्तरीय देकर उन्हें सम्मानित किया।संजय सिन्हा के अलावा उपस्थित थे समाज सेवी सगीर हुसैन,अमित सिंह,वसीम खान,नवाब सिद्दीकी आदि।ज्ञात हो कि डॉ हक ने उक्त हिंदी माध्यम स्कूल की तस्वीर बदल दी है।कल तक इस स्कूल को हेय दृष्टि से देखने वाले लोग अब इसपर गर्व करते हैं।संजय सिन्हा ने कहा कि लोगों के आलोचनाओं को अपना संबल बनाकर आगे बढ़ने वाले कलीमुल हक आज एक मिसाल बन चुके हैं।हाल ही में दिल्ली में उनके स्कूल को नेशनल अवार्ड मिला।इससे पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं।बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड ग्रहण करने के बाद भी वह बेहद उत्साहित दिखे।