दिल्ली:नेशनल कांफ्रेंस के अवसर पर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय मुशायरा हुआ!
नई दिल्ली में बीती रात जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कानफ्रेंस के दौरान बीती रात एक अखिल भारतीय मुशायरा हुआ! मुशायरे की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर एम अफ़शार आलम ने की।जबकि आंनद धाबी ( एडिशनल डी सी पी दिल्ली) मुख्य अतिथि एवं राम सुन्दर (ए सी पी) वशिष्ठ अतिथि की हैसियत से तशरीफ लाये! मुशायरे का संचालन हामिद अली अख्तर ने किया! मुशायरे का शुभारंभ समर बछरायूनी की नाते पाक से हुआ!
सभी अतिथियों का स्वागत निहायत गर्मजोशी के साथ किया गया! मुशायरे के अध्यक्ष महोदय प्रोफेसर एम अफ़शार आलम, ने अपने अध्यक्षीय भाषण में जामिया हमदर्द के बानी हकीम अब्दुल हमीद, को श्रादांजली पेश करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी भविष्य में हर साल स्वर्गीय के जन्म दिन 14/ सितम्बर को अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन करेगी !
उन्होंने खास तौर से कहा की इस शानदार और बेहद कामयाब मुशायरे के लिए विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मलिक .जैनुल आबदीन, और मुशायरे के संयोजक डा०अनवर हुसैन, और डा०खुर्शीद अंसारी, हर तरह से मुबारकबाद के हकदार हैं!श्रौताओं से खचाखच भरे हाल में, जिन मखसूस श्रौताओं ने मुशायरे का भरपूर लुत्फ़ उठाया !उनमें शौकत मुफ़्ती (ओ एस डी, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन), प्रोफ़ेसर आरिफ़ ज़ैदी, (डीन यूनानी स्कूल), सरफ़राज़ हसन (डिप्टी रजिस्ट्रार) ,तोहीद आलम (पीआर ओ), डा०मुहम्मद मआ़ज़,डा०मिन्हाज़ अहमद, डा०सायमा वाजिद, मिर्ज़ा राहेल बेग, डा०मुहम्मद अकरम, और डा०मुहम्मद शफ़ीक आलम, के नाम खासतौर से काबिले ज़िक्र हैं !अखिर में डा०अनवर हुसैन ने सभी का धन्यवाद देते हुए मुशायरे की समाप्ति की धोषणा कि और सभी को धरात्रि भोजन (डिनर) पर आमंत्रित किया! जिन कवियों ने मुशायरे में अपने कविताओं के द्वारा वाह वाही लूटी उनके नाम इस तरह से हैं!
प्रोफेसर अशहर क़दीर, ऐजाज़ अंसारी, अब्दुल जब्बार शारिब, समर बछरायूनी, सुहेब फ़ारूक़ी, हामिद अली अख्तर, अजय अक्स, अख्तर आज़मी, इक़बाल हुनर मसऊदी, दिलदार देहलवी, आशकारा खानम कश्फ, सैयदा शिफ़ा ज़ैदीशिफ़ा औरखुशबू परवीन।
Good blog you have here It’s hard to find good quality writing like yours thesedays I truly appreciate people like you! Take care!!
Hi there, I just found your site and wanted to say that I’ve truly enjoyed browsing your blog posts After all I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!
There is a history of breast cancer in my family buy priligy in usa This story was submitted to Love What Matters by Kortney Deleshaw