कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी विधानसभा के दिशेरगढ मजार रोड में और सक्तोरिय इलाके में गरीब बच्चो में बिस्किट कुरकुरे भुजिया का वितरण किया गया. समाज सेवी पिंकी अग्रवाल ने 900 बच्चो में वितरण किया और उन्हों ने कहा कि लॉकडाउन और महामारी में कितने लोगो की रोजगारी चली गई खाने को रोटी बहुत मुश्किल से मिल रही इस वक्त अगर सरकार और समाज सेवी अगर सामने नहीं आयेगे तो गरीब लोगो का क्या होता इसलिए उन्हों ने कहा कि टीएमसी की सरकार ने जिस तरह से लोगो की मदद की है दीदी की तारीफ जितनी भी की जाए कम है और उन्हों ने कहा कि जब जब लोगो की मदद की जरूरत प्रेगी पिंकी अग्रवाल हमेशा उनकी मदद करेगी मौके पर उपस्थित थे टीएमसी कुल्टी ब्लॉक के एक्स सेक्रेटरी मोबिन राजा अरमान खान और उनके साथ और भी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
