नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड की परतें जैसे जैसे खुल रहीं हैं,वैसे वैसे ही दिल दहला देने वाली सच्चाई भी सामने आ रही है। ज्ञात हो कि श्रद्धा का हत्यारा आफताब इतना धूर्त और शातिर है कि पुलिस को भी उससे हत्या से जुड़े राज उगलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच श्रद्धा की 2020 की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में श्रद्धा की नाक, दाहिने गाल और गर्दन के नीचे चोट के निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की दरिंदगी इस तस्वीर से साफ देखी जा सकती है।इस वायरल तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर दरिंदगी के निशान दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में ही श्रद्धा को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। जिसमें उन्होंने पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द, गर्दन हिलाने-डुलाने में मुश्किल जैसी शिकायत की थी। इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि आफताब और श्रद्धा में सबकुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे।मारपीट तो हर रोज का मामूल बन गया था।श्रद्धा के एक दोस्त लक्ष्मण के मुताबिक,श्रद्धा को डर था कि आफताब उसका मर्डर कर देगा।आखिर श्रद्धा का डर सच साबित हुआ और उसके प्रेमी आफताब ने बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया।गला दबाकर उसकी हत्या की और उसके जिस्म के 35 टुकड़े किए।फिर उसके चेहरे को जलाया,ताकि उसकी पहचान न हो सके।आपको बता दूं कि आफताब पुलिस को भी जांच के दौरान चकमा दे रहा है।
Related Articles
महंगाई की मार:पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी
Spread the loveनई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार 2 दिन से कच्चे तेल की कीमतों में हो रही तेजी का असर गुरुवार को घरेलू स्तर पर दिखा. पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया.दिल्ली में गुरुवार की बढ़ोतरी के […]
प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने रानीगंज की विभूतियों को ‘प्राइड ऑफ रानीगंज एक्सीलेंस अवार्ड ‘ से नवाजा
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने रानीगंज की विभूतियों और प्रतिभाओं को ‘ प्राइड ऑफ़ रानीगंज एक्सीलेंस अवार्ड 2021’ से नवाजा.स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में रानीगंज शहर की हस्तियां मौजूद थीं. जब शहर की विभूतियों को सम्मानित किया जा […]
देवघर: आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 13 मोबाइल, 17 सिमकार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद
Spread the loveदेवघर,ख़ास बात इंडिया:देवघर साइबर थाना की पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सोनारायठाढ़ी बाजार और हड़भंगा, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवा और पालाजोरी थाना क्षेत्र के परसनी गांव से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार […]