राष्ट्रीय

श्रद्धा हत्याकांड: शातिर आफताब की सच्चाई आ रही सामने,खुले कई राज

Spread the love

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड की परतें जैसे जैसे खुल रहीं हैं,वैसे वैसे ही दिल दहला देने वाली सच्चाई भी सामने आ रही है। ज्ञात हो कि श्रद्धा का हत्यारा आफताब इतना धूर्त और शातिर है कि पुलिस को भी उससे हत्या से जुड़े राज उगलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच श्रद्धा की 2020 की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में श्रद्धा की नाक, दाहिने गाल और गर्दन के नीचे चोट के निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की दरिंदगी इस तस्वीर से साफ देखी जा सकती है।इस वायरल तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर दरिंदगी के निशान दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में ही श्रद्धा को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। जिसमें उन्होंने पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द, गर्दन हिलाने-डुलाने में मुश्किल जैसी शिकायत की थी। इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि आफताब और श्रद्धा में सबकुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे।मारपीट तो हर रोज का मामूल बन गया था।श्रद्धा के एक दोस्त लक्ष्मण के मुताबिक,श्रद्धा को डर था कि आफताब उसका मर्डर कर देगा।आखिर श्रद्धा का डर सच साबित हुआ और उसके प्रेमी आफताब ने बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया।गला दबाकर उसकी हत्या की और उसके जिस्म के 35 टुकड़े किए।फिर उसके चेहरे को जलाया,ताकि उसकी पहचान न हो सके।आपको बता दूं कि आफताब पुलिस को भी जांच के दौरान चकमा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *