नई दिल्ली:बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले आफताब को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के करिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को पांच दिन और बढ़ा दिया है।. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है। आफताब ने अब नार्को टेस्ट करवाने की हामी भर दी है।दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है। श्रद्धा और आफताब दोनों इन दोनों ही जगह भी गए थे।ज्ञात हो कि पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है। पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी है। आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है।आफताब ने कभी पुलिस से कहा कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी आफताब ने कहा कि वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था।ज्ञात हो कि आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटा।फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिया।
Related Articles
ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने सिक्ख समाज के कोरोना योद्धाओं को कोरोना वॉरियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से नवाजा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: कोरोना महामारी जैसी मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद को आगे आए सिक्ख समाज के लोग.उनकी दरियादिली और साहस को देखते हुए ख़ास बात मीडिया ग्रुप और सहयोगी संस्था ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी ने उन्हें कोरोना वॉरियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया.आसनसोल के बर्नपुर रोड में आयोजित एक कार्यक्रम […]
कोलकाता:लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज अर्जुन सिंह हो सकते हैं भाजपा में शामिल
Spread the loveकोलकाता:लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को झटका लगने वाला है। दरअसल, पार्टी के नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि बैरकपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर वह भाजपा में वापस लौट जाएंगे। बता दें कि अर्जुन सिंह बैरकपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। अर्जुन सिंह ने […]
आसनसोल और बालीगंज में 12 को होगा लोकसभा का उप चुनाव
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल और बालीगंज लोकसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा।इसकी घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गई है।17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा।24 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख होगी।28 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे।आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा भाजपा छोड़ने के कारण तथा सुब्रत मुखर्जी के […]
вавада казино официальный сайт зеркало на сегодня https://boudoirphotographyomahane.com