राष्ट्रीय

श्रद्धा हत्याकांड के अभियुक्त आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ी, नार्को टेस्ट भी होगा

Spread the love

नई दिल्ली:बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले आफताब को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के करिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को पांच दिन और बढ़ा दिया है।. दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मिली है। आफताब ने अब नार्को टेस्ट करवाने की हामी भर दी है।दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है। श्रद्धा और आफताब दोनों इन दोनों ही जगह भी गए थे।ज्ञात हो कि पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है। पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी है। आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है।आफताब ने कभी पुलिस से कहा कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी आफताब ने कहा कि वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था।ज्ञात हो कि आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटा।फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिया।

One Reply to “श्रद्धा हत्याकांड के अभियुक्त आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ी, नार्को टेस्ट भी होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *