कोलकाता,पश्चिम बंगाल के नए और स्थाई राज्यपाल नियुक्त किए गए डॉ सीवी आनंद बोस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि,बंगाल से मेरा बहुत ही आत्मीय संबंध रहा है। ज्ञात हो कि बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले आखिरकार नए राज्यपाल की नियुक्ति हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को डा सीवी आनंद बोस को बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से देर शाम एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई। जुलाई में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित होने के बाद मणिपुर के राज्यपाल एल गणेशन बंगाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे थे। 17 जुलाई को धनखड़ के राज्यपाल पद से इस्तीफे के करीब पांच माह बाद बंगाल को स्थायी राज्यपाल मिला है।बहुत जल्दी ही डॉ सीवी आनंद बोस पदभार संभाल लेंगे।
