कुल्टी:कुल्टी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के तरफ से कुल्टी स्टेशन के पास कार्यालय में एक मीटिंग की गई जिसका नेतृत्तो कर रहे थे कुल्टी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष बाबू दत्ता मीटिंग में बाबू दत्ता ने कहा की आने वाले समय में कुल्टी ब्लॉक में हर वार्ड में कमिटी बनाया जायेगा और पार्टी को मजबूत बनाया जायेगा हर वर्ग के लोगो को कमिटी में रखा जायेगा और आने वाले 13 नवंबर को आसनसोल में राज्य के आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष रितन रता बन उपहधाय्य के उपस्थिति में भारी संख्या में कर्मी समर्थक को लेजाकर प्रोग्राम को सफल बनाना है मौके पर पार्टी के काफी सारे लोग उपस्थित थे बाबू दत्ता ने और क्या कहा आइए आपको सुनाते हैं
#कुल्टी से वसीम खान की रिपोर्ट