पुरुलिया: ऑल इंडिया कंफेडरेशन ऑफ एससी/एसटी संगठन के तरफ से सोमवार को पुरुलिया के पाड़ा ब्लॉक कम्युनिटी हॉल में एक समेल्लन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभापति बासुदेव मंडल, राज्य संपादक स्वपन कुमार हलदार, राज्य महासचिव गणेश बाउरी थे। सम्मेलन में कहा गया की आज़ादी के 70 साल बाद में हमारे लोगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है 1950 में संविधान में आरक्षण के कार्य को मान्यता दे लेकिन आज भी केंद्र और राज्य सरकार इस आरक्षण के प्रति उदासीन है। आर्थिक उदारीकरण निजीकरण एजेंसी आधारित भर्ती और विकेंद्रीकरण नीतियों के नाम पर सरकारी एजेंसियों का आकार छोटा करने के साथ-साथ रिक्तियों को भी तेजी से समाप्त किया जा रहा है। बेरोजगारी दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर है लेकिन कोई आरक्षण नहीं। कारखाने में कम मजदूरी पर बाहर से श्रमिकों को रख रहे हैं। स्थानीय युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।अंत में संगठन के द्वारा निम्नलिखित मांगों को रखा गया जिसमे नए संसद भवन का नाम संविधान के संस्थापक बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर रखा जाना चाहिए, ग्रिडसन प्रोटियोज एक्ट (पी ओ ए) अधिनियम 1889 का प्रचार और सख्त कार्यन्नवायन, राज्य की सारी नियुक्ति की फार्म स्पेशल डाक सेवा द्वारा भरी जानी चाहिए।, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को पूरे भारत में लागू करना चाहिए।, पुरुलिया के सभी वासियों को के जमीन का पट्टा वापस दिलाना है। , एससी एसटी ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रताड़ित करने पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए , सबसे महत्वपूर्ण सभी सरकारी कार्यालयों में अम्बेडकर साहब की फोटो लगाना अनुवार्य होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में रामचंद कालिंदी, अजय बाउरी, अजय महीस, मृत्युंजय बाउरी, नृपेण बाउरी, जगदीश दास, तथा संतु बाउरी की अहम भूमिका रही।
Related Articles
लीगल सर्विस सेंटर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,की न्याय की मांग
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुलटी थाने के बराकर फांड़ि मे अरमान अंसारी नामक एक युवक की पुलिस की कस्टडी मे हुयी मौत के बाद बराकर मे काफी हंगामा बरपा हुया था. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से पांच अफसरो और पांच सि पि व्ही एफ जवानों को कर्तव्य के निर्वहन मे लापरवाही बरतने के […]
मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल-खाना सेक्शन में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया
Spread the loveआसनसोल, ख़ास बात इंडिया, 13 अगस्त 2021: परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ आज (13.08.2021) आसनसोल-खाना सेक्शन में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने विशेष रूप से ट्रैक की स्थिति, सवारी की सुगमता, स्टेशन और ट्रैक हिस्से की समग्र सफाई की जांच की, […]
चित्तरंजन में न्याय की मांग पर मोमबत्ती मार्च
Spread the love(पारो शैवलिनी की रपट) चित्तरंजन:पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी स्थित अमलादही बाज़ार के बस स्टैण्ड से मंगलवार की शाम मोमबत्ती मार्च निकाला गया। निकटवर्ती झारखंड के मिहीजाम राजवाडी की लीगल राईट्स एंड सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भूषण एंव राष्ट्रीय सचिव आरती सिन्हा की अगुवाई में निकली इस मोमबत्ती […]