समाचार

कीर्त करो, नाम जपो, वनड छको गुरु नानक जी के उपदेश को मुख रख कर कार्यक्रम: सुरजीत सिंह मक्कड़ 

Spread the love

आसनसोल:मंगलवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में गुरु नानक जी के 3 उपदेशों का पालन संस्था की तरफ से किया जा रहा है कीरत करो अर्थात कार्य करना नाम जपो अर्थात ऊपर वाले का नाम जपना भक्ति करना वाड के छकना अर्थात मिल बांट के ऊपर वाले का दिया हुआ खाना इन तीनों देशों को मुख रखते हुए नाम जपो अमृत संचार का कार्यक्रम 9 नवंबर को 2 नंबर गुरूद्वारा जामाडोबा झारखंड में आयोजित किया जाना है 3 दिसंबर को रानीगंज बाजार गुरुद्वारा में करना है ।2 दिसंबर को गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में संस्था की तरफ से सिख परिवार के बच्चे एवं बच्चियों को सामूहिक विवाह शादी का आयोजन किया गया है जिसका सारा खर्च आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सहयोग से होगा।रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रांगण में 4 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही 1 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक जिन सिख जरूरत मंद छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा बि टेक, एम टेक, बी बी ए, एम सी ए, बि सी ए, एम बी ए के लिए आवेदन करना है जरूरतमंद सिख बच्चों को 75% फिश डिस्काउंट गुरू गोवद सिंह स्कूल बोकारो मैं दाखिला का सहयोग करवाया जाएगा ग्रंथि सिह के बच्चों के लिए पूरी फीस माफ कर दी जाएगी इसके लिए 1 से 15 नवंबर तक सभी को आवेदन हम लोगों के पास करना होगा।बच्चों को शारीरिक तरफ से और सुदृढ़ बनाने के लिए मोबाइल गेम और मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने के लिए कराटे ट्रेनिंग का भी आयोजन संस्था की तरफ से कराया जा रहा है जिसमें शाहीन गणेश प्रसाद एवं मनप्रीत कौर प्रशिक्षण देंगीसुरजीत सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को आसनसोल जिला अस्पताल में एक वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया जाएगा इसके लिए हमें वहां से आवेदन आया था और सामाजिक कार्य को समझते हुए संस्था की तरफ से यह कार्य किया जा रहा है लगातार और भी कार्यक्रम गुरु नानक साहिब जी के जन्म उत्सव को प्रेरित करके आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जारी रहेंगे।सुरजीत सिंह मक्कड़, संतोष सिंह सुरेंद्र सिंह दलजीत सिंह हरजीत सिंह मक्कड़ जसपाल सिंह पप्पू सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *