आसनसोल,खास बात इंडिया:छठ पूजा के दौरान बेहतर सामाजिक कार्य करनी वाली दस छठ पूजा कमिटियों को खास बात मीडिया ग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि इन पूजा समितियों द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छठ घाटों पर सहायता शिविर लगाए गए और छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं की सेवा की गई।इनके समर्पण और सामाजिक कार्यों को देखते हुए खास बात मीडिया ग्रुप और खास बात वेलफेयर सोसायटी की ओर से इन्हें सम्मान दिया गया।इस प्रयास से छठ पूजा समितियों में खुशी देखी गई।खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन तथा एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा की अगुआई में निकली एक टीम ने विभिन्न छठ घाटों पर जाकर छठ पूजा कमिटियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया।जिन पूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया,उनके नाम हैं,श्री श्री छठ पूजा गुरुनानक पल्ली कमिटी (मासी तालाब),श्री श्री छठ पूजा कमिटी बी सी कॉलेज,श्री श्री छठ पूजा कमिटी, पुरनिया तालाब,खेयाली क्लब छठ पूजा कमिटी(दामोदर घाट),चेली डांगा शताब्दी पार्क छठ पूजा कमिटी, लोको ग्राउंड छठ पूजा कमिटी,भगत पाड़ा सेवा समिति (रामबंधु तालाब),नव जागरण सेवा समिति ( एस बी गोराई रोड),श्री श्री छठ पूजा महावीर स्थान कमिटी(वार्ड 43) और शिवाजी संघ सेवा समिति (एस बी गोराई रोड)।गौरतलब है कि ये सभी पूजा समितियां पिछले कई सालों से अपनी सेवा दे रहीं हैं और इनकी तरफ से छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधा दी जाती है।संजय सिन्हा के साथ टीम में शामिल थे सरदार गुरमीत सिंह,अमित सिंह,प्रशांत,बिशु, बिबेक तथा अन्य।
