सीतारामपुर:भाजपा कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने सीतारामपुर लोकों टैंक छठ घाट का परिदर्शन किया। विधायक ने कहा कि सीतारामपुर लोकों टैंक पम्पू तालाब में हजारों की सँख्या में छठव्रती यहाँ आती है।आस्था के इस महापर्व में साफ़ सफाई होना अति आवश्यक है। आसनसोल नगर निगम के साथ रेलवे की ओर से काफ़ी सुंदर तरिके से सफ़ाई अभियान चल रहा है। इस दौरान छठ घाट की साफ सफ़ाई का निरीक्षण करते समय कुल्टी विधायक के साथ भाजपा आसनसोल लोकसभा प्रभास योजना के स्वच्छ भारत कन्वेनर टिंकु वर्मा ने कहा कई वर्षों से आसनसोल निगम और रेलवे की ओर से यहाँ पर छठ घाट की सफ़ाई होते रहा है। परंतु एक समय ऐसा आया था,तत्कालीन डीआरएम,आसनसोल निगम और तत्कालीन सांसद ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। सफ़ाई के नाम पर सिर्फ़ अस्वाशन ही दे रहे थे। सफ़ाई के नाम में आस्था का महापर्व के छठ घाट को गंदगी में ही छोड़ दिया था। श्री वर्मा ने कहा उस समय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय से छठ घाट और पम्पू तालाब की सफ़ाई तीन दिनों में आसनसोल रेलवे उच्चपदस्थ अधिकारियों के देख रेख में किया गया था। आसनसोल लिगल सेल के महासचिव विनोद सिंह सोलंकी, ओबीसी मोर्चा 4 के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, सुभाष टिबरेवाल, मनोज मिश्रा, सपन मंडल, दिलीप गुप्ता,सोमेन चक्रवर्ती, संदीप यादव के साथ सीतारामपुर आईओडब्ल्यू संतोष कुमार, सीतारामपुर रेलवे साफ़ सफ़ाई विभाग के कमलेश कुमार,और निगम के साफ़ सफ़ाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
कुल्टी:कलाम की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Spread the love कुल्टी:कुल्टी स्टेट बैंक के पास अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिन के मौके पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा, पूर्व वाइस चेयर मैन बच्चू राय । तबस्सुम आरा और बच्चू राय ने फीता काट […]
अवसरवादी लोगों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा:अग्निमित्रा पाल
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कुछ अवसरवादी लोगों के भाजपा छोड़ने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.ऐसे लोग किसी भी पार्टी में ईमानदारी के साथ नहीं रह सकते.ये कहना है आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल का.आज आसनसोल स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उन्होंने ये बातें कहीं.प्रेस मीट के दौरान वह पार्टी छोड़कर तृणमूल में […]
युवा नेता अभिमन्यु ने किया सेवा कार्य
Spread the love चिरकुंडा: चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित चपराडंगल उड़िया बस्ती में बाढ़ का पानी घर में घुस जाने की सूचना मिलने के बाद भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री अभिमन्यु कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से उसके हाल-चाल पूछे एवं पीने का […]