समाचार

कुल्टी:भाजपा विधायक ने छठ घाटों का किया परिदर्शन

Spread the love

सीतारामपुर:भाजपा कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने सीतारामपुर लोकों टैंक छठ घाट का परिदर्शन किया। विधायक ने कहा कि सीतारामपुर लोकों टैंक पम्पू तालाब में हजारों की सँख्या में छठव्रती यहाँ आती है।आस्था के इस महापर्व में साफ़ सफाई होना अति आवश्यक है। आसनसोल नगर निगम के साथ रेलवे की ओर से काफ़ी सुंदर तरिके से सफ़ाई अभियान चल रहा है। इस दौरान छठ घाट की साफ सफ़ाई का निरीक्षण करते समय कुल्टी विधायक के साथ भाजपा आसनसोल लोकसभा प्रभास योजना के स्वच्छ भारत कन्वेनर टिंकु वर्मा ने कहा कई वर्षों से आसनसोल निगम और रेलवे की ओर से यहाँ पर छठ घाट की सफ़ाई होते रहा है। परंतु एक समय ऐसा आया था,तत्कालीन डीआरएम,आसनसोल निगम और तत्कालीन सांसद ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। सफ़ाई के नाम पर सिर्फ़ अस्वाशन ही दे रहे थे। सफ़ाई के नाम में आस्था का महापर्व के छठ घाट को गंदगी में ही छोड़ दिया था। श्री वर्मा ने कहा उस समय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय से छठ घाट और पम्पू तालाब की सफ़ाई तीन दिनों में आसनसोल रेलवे उच्चपदस्थ अधिकारियों के देख रेख में किया गया था। आसनसोल लिगल सेल के महासचिव विनोद सिंह सोलंकी, ओबीसी मोर्चा 4 के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता, सुभाष टिबरेवाल, मनोज मिश्रा, सपन मंडल, दिलीप गुप्ता,सोमेन चक्रवर्ती, संदीप यादव के साथ सीतारामपुर आईओडब्ल्यू संतोष कुमार, सीतारामपुर रेलवे साफ़ सफ़ाई विभाग के कमलेश कुमार,और निगम के साफ़ सफ़ाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *