सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ पर्व विधिवत रूप से आज से नहाय खाय से शुरू हो चुका है। समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा करने की समस्त सामग्री की खरीदारी की जा रही है। इसके अलावा घाटों की भी सफाई का कार्य किया जा रहा है। पर्व के पहले दिन नहाए-खाए की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को खरना होगा, वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और छठ पर्व संपन्न हो जाएगा।
छठ पर्व के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को नहाए-खाए के दौरान व्रती नहाने के बाद कद्दू एवं चावल खाते हैं। इसके बाद उनका व्रत शुरू हो जाता है और वह शुक्रवार को पूरा दिन व्रत रखेंगे, जबकि शाम को खरना में अनेक पकवान खाने के साथ उनका व्रत खुलेगा। इसके बाद उनका व्रत पुन: शुरू हो जाएगा और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक उनका व्रत जारी रहेगा। वह पानी में खड़े होकर विभिन्न स्थानों पर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देंगे।इस बार लोगों में छठ व्रत को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।