आसनसोल:आसनसोल कोर्ट प्रांगण में सभी धर्म के लोगों ने मिलकर मनाया भाई पोटा का त्योहार।
आसनसोल-आसनसोल जिला कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी के नेतृत्व में कोर्ट प्रांगण में गुरुवार को भाई पोटा के अवसर पर कोर्ट परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान सभी जाति-धर्म के लोग अर्थात हिन्दू समुदाय, मुस्लिम समुदाय, सिख समुदाय तथा ईसाई समुदाय के लोगों ने कोर्ट प्रांगण में आयोजित किये गए मंच पर आकर बड़े प्रेम भाव से एक दूसरे के साथ भाई पोटा का त्योहार मनाया। इस मौके पर गौतम राय, मोहम्मद श्यामसुद्दीन खान, सतनाम सिंह, रवींद्रनाथ राय तथा प्रशांत बरुया ने मंच पर आकर सभी समुदाय के लोगों में आपसी प्रेम बांटा। इस मौके पर आसनसोल जिला कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी समेत आसनसोल कोर्ट हाजत के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आमीन शेख, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजय पालित, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुजीत चक्रबर्ती, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, रमेश मलिक, वीना छेत्री, कल्पना मंडल, सोमा, सुभद्रा, डॉली, रूमा आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही।