आसनसोल-:प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल जिला कोर्ट प्रांगण में काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया। हालांकि बुधवार को मां काली की विधिवत पूजन के पश्चात मौके पर एक भोज का भी आयोजन किया गया। सभी लोगों ने उस भोज को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के सचिव बानी कुमार मंडल, अभिजीत राय, रामसुभग सिंह, अयंजित बनर्जी, राजन सिंह, नयन चंद्र घोष, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे। बता दें कि प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर यहां इस प्रकार का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों लोगों समेत कोर्ट के कई कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहती है।
