रानीगंज,खास बात इंडिया : श्रीपुर चौकी की पुलिस को इस बार विशेष निगरानी का बड़ा परिणाम मिला है।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुडिया थाने के श्रीपुर चौकी की पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल तस्करी गिरोह के सरगना को पकड़ लिया है।सोमवार की रात एक गोपनीय सूत्र से पुलिस को सूचना मिली और श्रीपुर चौकी के आईसी शेख रियाजुद्दीन के नेतृत्व में निघा मोड़ इलाके में गश्त शुरू हो गई,लिहाजा एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह निघा एक कार में मोबाइल फोन की तस्करी करने आया था। उसके पास से दो बैग बरामद हुए। दोनों बैगों में ब्रांडेड कंपनी के 42 कीमती मोबाइल फोन रखे थे। जिसे पुलिस ने इस इमरजेंसी ऑपरेशन में जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवक 25 वर्षीय बिक्की नोनिया, निवासी निंगा, इमली धोड़ा, श्रीपुर चौकी का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ करने पर ही पुलिस को पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय मोबाइल तस्करी गिरोह का काम है। जो लोग मेले, खेल, बाजार और बस की भीड़ के मौके का अलग-अलग हिस्सों में फायदा उठाते हैं और लोगों की जेब से कीमती मोबाइल छीन लेते हैं।फिर वे इन मोबाइलों की तस्करी सीमावर्ती इलाकों में करते हैं। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी टू सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इन तमाम मुद्दों को मीडिया के सामने पेश किया।ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार बिक्की नूनिया को आसनसोल जिला न्यायालय भेजा गया और पुलिस ने उसे आगे की पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन किया है।पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हैं।
Related Articles
आसनसोल के वार्ड 32 में अपराधियों के बढ़ते हौसले,पार्षद ने जामुडिया थाने को लिखी चिट्ठी
Spread the loveजामुडिया:आसनसोल नगर निगम के वार्ड 32 में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं,इसपर एक्शन लेते हुए स्थानीय पार्षद ने जामुडिया थाने को शिकायती पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है।ज्ञात हो कि मंगलवार को बोगड़ा इलाके के एक आभूषण दुकानदार राजेश सोनार ने बताया कि सोमवार को रात को जब वह […]
हमला:बुजुर्ग के उपर हुए जानलेवा हमला मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीपी से शिकायत
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया,अभय गिरी की रिपोर्ट:बराबानी के चिचुरिया ग्राम इलाका निवासी शिखा पाल ने अपने बुजुर्ग ससुर निमाई पाल पर हुए जानलेवा हमले में उनकी गंभीर स्थिति के बाद भी पुलिस की कार्रवाई न होने से पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम को जांच अधिकारी के खिलाफ शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। […]
कुल्टी:बच्चे का अप्राकृतिक यौन शोषण करने का आरोपी रिश्तेदार गया जेल
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया,अभय गिरी की रिपोर्ट:बड़े बेरहमी से एक नाबालिग किशोर का अप्राकृतिक यौन शोषण करने, उसे बुरे अंजाम की धमकी देने समेत पोक्सो एक्ट से जुड़े मामले में शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने सीतारामपुर इलाके में छापामारी कर एक आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार आरोपी पीड़ित बच्चे का […]