क्राइम

जामुडिया:अंतरराज्यीय मोबाइल तस्करी गिरोह के सरगना को श्रीपुर चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रानीगंज,खास बात इंडिया : श्रीपुर चौकी की पुलिस को इस बार विशेष निगरानी का बड़ा परिणाम मिला है।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुडिया थाने के श्रीपुर चौकी की पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल तस्करी गिरोह के सरगना को पकड़ लिया है।सोमवार की रात एक गोपनीय सूत्र से पुलिस को सूचना मिली और श्रीपुर चौकी के आईसी शेख रियाजुद्दीन के नेतृत्व में निघा मोड़ इलाके में गश्त शुरू हो गई,लिहाजा एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह निघा एक कार में मोबाइल फोन की तस्करी करने आया था। उसके पास से दो बैग बरामद हुए। दोनों बैगों में ब्रांडेड कंपनी के 42 कीमती मोबाइल फोन रखे थे। जिसे पुलिस ने इस इमरजेंसी ऑपरेशन में जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवक 25 वर्षीय बिक्की नोनिया, निवासी निंगा, इमली धोड़ा, श्रीपुर चौकी का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ करने पर ही पुलिस को पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय मोबाइल तस्करी गिरोह का काम है। जो लोग मेले, खेल, बाजार और बस की भीड़ के मौके का अलग-अलग हिस्सों में फायदा उठाते हैं और लोगों की जेब से कीमती मोबाइल छीन लेते हैं।फिर वे इन मोबाइलों की तस्करी सीमावर्ती इलाकों में करते हैं। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी टू सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इन तमाम मुद्दों को मीडिया के सामने पेश किया।ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार बिक्की नूनिया को आसनसोल जिला न्यायालय भेजा गया और पुलिस ने उसे आगे की पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन किया है।पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *