बड़ी खबर

धनबाद:क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

धनबाद:क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता अयोजित किया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से चार तक एवम रंगोली मेकिंग ˌकॉम्‌पˈटिश्‌न्‌ कक्षा 5 से 12 तक आयोजित की गई । बता दे विधालय में प्रतियोगिता हाउस वाइस रखी गई थी जिसमे कक्षा 5 से प्रथम स्थान टैगोर हाउस दुसरा स्थान महात्मा गांधी और तीसरा स्थान बिरसा मुंडा, कक्षा 6 से प्रथम स्थान टैगोर हाउस , दुसरा स्थान महात्मा गांधी तीसरा स्थान ए पी जे हाउस , कक्षा 7 से प्रथम महात्मा गांधी , दुसरा स्थान बिरसा मुंडा, तीसरा स्थान ए पी जे हाउस कक्षा 8 में प्रथम स्थान महात्मा गांधी, दुसरा स्थान ए पी जे और तीसरा स्थान टैगोर हाउस कक्षा 9 से टैगोर हाउस प्रथम स्थान , बिरसा मुंडा दुसरा स्थान, तीसरा स्थान ए पी जे हाउस , कक्षा 10 से 12 तक प्रथम स्थान बिरसा मुंडा दुसरा स्थान टैगोर और तीसरा स्थान एपीजे हाउस को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बच्चो के द्वारा बनाए गए दियो को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया । प्राचार्य डा .अनिल कुमार ने कहा सभीं बच्चे अपने परिवार के साथ दीपावली मनाएं ,पटाखे को लेकर लापरवाही न बरतें शांति पूर्वक त्योहार मनाए । विद्यालय के डायरेक्टर ईसा शमीम ने कहा दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता हैं, यह रोशनी का त्यौहार है, जो अंधकार में रोशनी लाती है । विधालय इंचार्ज विजेता दास ने बच्चो को दीपावली उत्सव के बारे में बताते हुए कहा की अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे। अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से हम सभी दीपावली मनाते है । कार्यक्रम में विद्यालय डायरेक्टर ईसा शमीम , प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार , विद्यालय इंचार्ज विजेता दास और समस्त शिक्षकगण मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *