कुल्टी:कोलकाता के करुणामयी में बीती रात भाजपा ने राज्य भर में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों पर पुलिस की बर्बरता या पुलिस हमले का आरोप लगाते हुए विरोध कार्यक्रम आयोजित किया है। तद्नुसार पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी विधानसभा अंतर्गत नियामतपुर केंद्रीय भाजपा कार्यालय से कुल्टी मंडल भाजपा द्वारा एक जुलूस निकाला गया और जुलूस नियामतपुर जी रोड की नाकाबंदी में समाप्त हुआ. जहां कुल्टी थाने की नियामतपुर चौकी पुलिस ने तत्काल इस रोड ब्लॉक को हटा दिया. बीजेपी के इस विरोध कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश कमेटी सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य के साथ बीजेपी नेता अमित गराई, कंचन सिन्हा, सुब्रत मिश्रा, राजेश सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.
#कुल्टी से वसीम खान की रिपोर्ट