प्रादेशिक

बोकारो: शिविर में समस्याओं से रूबरू हो रहे अधिकारी

Spread the love

बोकारो,खास बात इंडिया (उर्मिला): आपके योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न पंचायत भवनों, नगर निगम चास एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने क्रमवार शिविर में शामिल ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी, उसके निष्पादन को लेकर बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। साथ ही, ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार खड़ी है, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के हैसाबातु पू.,हेसाबातु प.पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी,बांसतोड़ा पंचायत,गोमिया प्रखंड के हुरलुंग/बड़की पंचायत, बेरमो प्रखंड के पंचायत गोविंदपुर ई,नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा पंचायत, पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत, कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या 08,09, नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 09 में किया गया।आपकी योजना आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति,सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा,पेयजल एवं स्वच्छता,कृषि,गव्य एवं पशुपालन,समाज कल्याण विभाग आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है,उसे सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा।आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी शिविरों में ऑन स्पॉट निष्पादित मामलों व स्वीकृत आवेदनों के लाभुकों के बीच जिले के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारिओं द्वारा लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *