(राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री ने भेजा शुभकामना संदेश)
दुर्गापुर (आकाश शर्मा): पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का षष्टम आयोजन रविवार देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया।
- इस दौरान सुगंधित फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र था
अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सद्स्य विकाश गुप्ता व विवेक बर्नवाल ने संयुक्त रुप से बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिल कर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा। बाबा श्याम की किरपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का षष्टम कीर्तन धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ।उन्होने कहा कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के आयोजन को लेकर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र के माध्यम से शुभकामना संदेश देते हुए हर्ष व्यक्त किया और खाटू वाले श्याम बाबा के प्रति गहरी आस्था प्रकट करते हुए कहा कि कीर्तन करने से श्रद्धालुओं में अध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का संचार होता है।
श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों ने दुर्गापुर श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया। इस दौरान आसनसोल श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक तोदी ने बर्दवान के समाजसेवी व श्याम प्रेमी दशरथ अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी किया गया। इस अवसर पर
भजन गायक सत्यम गाड़ोदिया ने गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। दीपक गर्ग व मंटू भईया ने “तेरी बिगड़ी तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरूरी है”शिल्पांचल के मशहूर भजन गायक सुभाष भोजगडिया ने “बार बार म्हें तन्नें निहारां कुण करयो सिंगार” अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने “तुम पग पग समझाते हम फिर भी समझ नही पाते “भजन गायक ने भी अनेक भजनो की प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूम उठे।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के अंकित खेतान, विशाल शर्मा, सुमित सुल्तानिया,गोविंद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,सनोज अग्रवाल,रौनक अग्रवाल,रोहित खाटूवाला,विवेक जिन्दल,मायक चौधरी,केतन दुधानी,रोशन शर्मा सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।