आसनसोल:प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बर्नपुर रामबांध इलाके में होने वाले काली पूजा के उपलक्ष्य में विजय सम्मेलन का आयोजित किया गया। लोगों ने इस धर्मस्थल पर पहुंच कर अपना भरपूर आनंद भी लिया। विजय सम्मेलन में मुख्य रूप से आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर वकील शेखर कुंडू, वकील अमिताभ मुखर्जी, डॉक्टर मनीष झा, रिजु बसाक आदि लोगों ने वक्तव्य देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि प्रत्येक वर्ष कुछ महिलाओं के स्तर से यह पूजा व्यवस्थित की जाती है, जिसमें सोमा बसाक, वर्ना दे, शिप्रा नाग, तापती विश्वास, तामा राय, शुक्ला बनर्जी, मुक्ति नाग आदि महिलाओं का भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आपको बता दें कि आगामी 23 अक्टूबर को इस पूजा का उद्घाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के द्वारा किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से सिनिया वकील शेखर कुंडू सहित कई गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रहेगी। बताया जाता है कि बर्नपुर के हेवीवेट व्यक्ति रितेन बसाक उर्फ फूफा के निधन हो जाने के कारण उनके बेटे रिजु बसाक ने ही काली पूजा को लेकर अपना भरपूर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है।
