आसनसोल,खास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल कायस्थ महासभा की बैठक आसनसोल के गोराई रोड स्थित कार्यालय में हुई।बैठक के दौरान चित्रगुप्त पूजा,संगठन की मजबूती, कायस्थ समाज के कल्याण आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।निर्णय लिया गया कि इस बार आसनसोल के घाघर बूढ़ी मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा की जाएगी।समाज के युवकों और युवतियों की शादी के लिए पहल किए जाने पर चर्चा हुई।समाज के जयराम लाला और प्रदीप श्रीवास्तव को नव विवाहित युवकों और युवतियों का परिचय संकलन करने की जिम्मेदारी दी गई।डाटा कलेक्शन के बाद परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।नई तदर्थ कमिटी की घोषणा अध्यक्ष संजय सिन्हा ने की।मदर कमिटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष सी के लाला,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,सचिव भवानी शरण श्रीवास्तव,संयुक्त सचिव समरेश सिन्हा तथा मनोज श्रीवास्तव,संयोजक पिंटू श्रीवास्तव तथा कोषाध्यक्ष रोशन प्रसाद को बनाया गया। मुख्य कानूनी सलाहकार के रूप में शरद श्रीवास्तव और संजीव श्रीवास्तव कार्य करेंगे।इसके अलावा मुख्य एडवाइजर रहेंगे जय राम लाला,मलय बोस और प्रदीप श्रीवास्तव। इसके बाद राज्य कमिटी और जिला कमिटी भी बनेगी।3 महीने के बाद स्थाई कमिटी बनेगी,जिसमे सभी का परफॉर्मेंस देखकर पद दिया जाएगा।