आसनसोल :चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए उत्तर चौबीस परगना जिले के हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन और तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी की पेशी शनिवार को आसनसोल के सीजेएम अदालत में हुई। ज्ञात हो कि राजू साहनी फिलहाल आसनसोल जेल में बंद हैं।शनिवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सी बी आई अदालत में पेश किया गया। गौरतलब है कि गत 2 सितंबर को सीबीआई ने राजू साहनी को गिरफ्तार किया था। तब से वे लगभग डेढ़ महीनों से न्यायिक हिरासत में आसनसोल जेल में बंद हैं।ज्ञात हो कि गिरफ्तारी के दौरान तृणमूल नेता राजू साहनी के घर से भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई थी। सीबीआई ने हालिशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी के घर से लगभग 80 लाख नकद और एक देशी पिस्तौल बरामद किया था।
