Durgapur: दुर्गापुर के विमेंस कॉलेज के समक्ष आयोजित दुर्गा पूजा कार्निवल के दौरान कलाकारों ने समां बांध दिया।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील पर हर जिले में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।पश्चिम बर्दवान जिले के लिए आज दुर्गापुर में कार्निवल का आयोजन किया गया।उपस्थित थे प्रदेश के मंत्री प्रदीप मजूमदार,मलय घटक,विधायक तापस बनर्जी,पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम,जिलाधिकारी अरुण कुमार आदि।
Related Articles
आसनसोल के टिकट जांच कर्मियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में डीआरएम ने किया रक्तदान,किया जागरूक
Spread the loveआसनसोल, जून 12, 2022 :परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक – 1 के साथ आज आसनसोल स्टेशन पर आसनसोल के टिकट जांच कर्मियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।टिकट जांच कर्मियों द्वारा आयोजित इस शिविर में लगभग 50 टिकट जांच कर्मियों ने रक्तदान किया। […]
आसनसोल:नूरुद्दीन रोड में अवैध अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:शहर का नूरुद्दीन रोड एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण यहां जाम की समस्या बनी रहती है.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग में कुछ लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है,जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है.इसपर आसनसोल नगर निगम को सख्त कदम उठाना […]
व्यवसायिक संगठन फोस्बेकी ने किया खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को सम्मानित
Spread the loveआसनसोल:व्यवसायिक संगठन फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फोसबेकी) और नॉर्थ प्वाइंट स्कूल ने 11 जिलों के मेधावी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।शनिवार को आसनसोल क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे प्रदेश के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक।उन्होंने संगठन के इस […]
Upgrade your style with Marc Jacobs deals at the marc jacobs outlet.