आसनसोल,खास बात इंडिया:नवरात्र को देखते हुए इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया एवं गरबा उत्सव का आयोजन किया गया।गरबा के दौरान कलाकारों ने समां बांध दिया।उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध होते रहे।इस दौरान अतिथि,स्कूल के शिक्षक,अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।सभी ने इस प्रयास को जानकर सराहा।ज्ञात हो कि स्कूल कमिटी की ओर से इस तरह की गतिविधियां अक्सर होती रहती हैं,ताकि बच्चों में संस्कृति और संस्कार की ऊर्जा बनी रहे।स्कूल के निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य के क्रम में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
