भागलपुर :हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने कपड़ा फेयरी दार मोहम्मद सन्नी को गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक युवक के परिजन द्वारा डीजे अपराधियों का नाम बताया गया था जानकारी के मुताबिक अपराधी मृतक युवक के घर आकर परिजनों को मारने की धमकी दे रहा था आप खुद समझ सकते हैं की अपराधि का मनोबल कितना बड़ा हुआ है की मृतक युवक के परिजन को धमकाने उसके घर पहुंच गया वही पुलिस उस अपराधि को तलाश कर रही थी मगर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था वही मृतक युवक के चाहने बाले ने हत्याकांड में फरार अपराधी डीजे को धर दबोचा और काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े उस अपराधी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं वही हत्याकांड का अपराधी डीजे को हबीबपुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है! मृतक युवक के परिजनों को कब तक इंसाफ मिलता है यह देखना बड़ा महत्वपूर्ण होगा!
Related Articles
Asansol: रहस्यमय ढंग से गायब छात्र नाटकीय अंदाज में मिला
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल से गायब छात्र आज मिल गया।ज्ञात हो कि एन एस रोड निवासी अमरेश गुप्ता का 28 वर्षीय पुत्र आदित्य पुरुषोत्तम बुधवार को अचानक गायब हो गया था।घर वाले बेहद परेशान थे।आज अचानक धनबाद आरपीएफ ने परिजनों को फोन करके बुलाया और आदित्य को उन्हें सौंप दिया।दरअसल आदित्य को नाटकीय ढंग […]
आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न
Spread the loveगोमिया,खास बात इंडिया,विजय कुमार साव की रिपोर्ट:सुभाष चौक होसिर मे आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी 23 जनवरी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा नेताजी की जयंती।जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड अंतर्गत 20Jan को एक बैठक समिति के अध्यक्ष उमेश राम की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें मुख्य […]
आसनसोल:मंडल रेल प्रबंधक ने मेजिया विद्युत केंद्र ( पॉवर स्टेशन) का दौरा किया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया, 14 सितंबर, 2021: परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे, आसनसोल ने आज मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य इंजीनियर –सह- परियोजना प्रधान एस.के.घोष के कक्ष मे और अन्य पदाधिकारियों के साथ लोडिंग आदि बढ़ाने के मुद्दे पर आयोजित बैठक में भाग लिया. डीआरएम परमानंद शर्मा/मंरेप्र. ने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन(एमटीपीएस) […]