समाचार

वामपंथी युवा संगठनों ने वैक्सीन के फर्जीवाड़े के विरुद्ध किया प्रदर्शन

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:वामपंथी युवा संगठन डि वाई एफ आई एस एफ आई और महिला समिति की तरफ से डि वाई एफ आई के रानीगंज लोकल कमिटि अध्यक्ष अनुपम चैटर्जी के नेतृत्व मे आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके मे स्थित बेलुनिया अस्पताल के जरिए पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल को एक ज्ञापन सौंपा गया । इसके जरिए सबको निशुल्क वैक्सीन देने वैक्सीन के फर्जीवाड़े को रोकने की मांग की . उन्होंने कहा कि आज कोरोना के नियमो का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया । जरुरत पडने पर आने वाले समय में वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे .साथ ही उन्होंने रानीगंज को एक सब डिविजन बनाकर बेलुनिया अस्पताल को सब डिविजनल अस्पताल बनाकर यहां की मुलभुत सुविधायो को बेहतर करने की मांग की । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आज बेलुनिया अस्पताल की हालत ऐसी हो गयी है कि किसी आम आदमी के लिए यहां इलाज पाना लगभग असंभव है । साथ ही उन्होंने कहा कि यहां वैक्सीन को लेकर भी काफी असमंजस की स्थिति बनी रहती है जिससे वैक्सीन लगाने के दिन यहां सैकडों लोग जुट जाते है जिससे कोरोना संक्रमण के बढने का खतरा बना रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *