बड़ी खबर

कुल्टी:दुर्गा पूजा कमिटियों के साथ हुई पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love

कुल्टी: सर्वश्रेष्ठ बंगाली त्योहार दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न पहल की गई हैं। आगामी दुर्गा पूजा, महावीर अखाड़ा नबी दिवस को लेकर कुल्टी पुलिस प्रशासन की पहल पर सोमवार को एक निजी भवन में बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक सोमवार की शाम क्षेत्र के सभी पूजा उद्यमियों के साथ हुई. इस बैठक में डीसीपी पश्चिम अभिषेक मोदी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णनन्दु दत्ता,के साथ सभी फाड़ी परभारी उपस्थित थे कुल्टी सेल ग्रोथ के वरिष्ठ प्रबंधक जिशान आदिल एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीयूष कांति साहा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न क्लब मालिकों के साथ। कुल्टी प्रखंड के वार्ड पार्षद व पूजा समिति के आयोजक भी मौजूद रहे.इस वर्ष कुल्टी थाना क्षेत्र में कुल 115 पूजा पंडालों का आयोजन किया गया, जिसमें से 88 पूजा की अनुमति दी गई।इस दिन पुलिस प्रशासन ने पूजा आयोजकों को सीधे तौर पर सुरक्षित अभियान पर विशेष ध्यान देने और जीवन बचाने के अलावा चर्चा करने की सूचना दी। प्रत्येक पूजा मंडप में सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में क्लब के अधिकारी कुल्टी थाना पुलिस द्वारा एक पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा।आज की बैठक में कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता ने कहा कि सभी पूजा मण्डबों में स्वयंसेवक होने चाहिए ताकि कोई समस्या न हो और मंडप का प्रवेश द्वार भी थोड़ा बड़ा रखा जाये. मंडब में कोई डीजे का नहीं बजाया जा सकता।उस दिन डीसीपी अभिषेक मोदी ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार आज की बैठक तीसरी पूजा सभा है जहां दुर्गा पूजा, महावीर अखाड़ा और नबी दिवस को लेकर प्रशासन। के तरफ से मीटिंग की जा रही है। हर तहवार को पुलिस की गाइडलाइन को मानकर मनाया जाए और अच्छे से सांति के साथ पूजा मनाया जाए।

#कुल्टी से वसीम खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *