क्राइम

देसी पाइप गन और बारूद के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस की तफ्तीश जारी

Spread the love

अंडाल: गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात लगभग 1.45 बजे उखड़ा पुलिस ने छापेमारी की और एक व्यक्ति काली बड्याकर (38 वर्ष) पुत्र मोनोज बडियाकर, खांद्रा, कैंप पारा  को गिरफ्तार किया और एक इम्प्रोवाइज्ड देशी पाइप गन, रॉड, बारूद बरामद किया। मामला कानून की उचित धारा के तहत शुरू हुआ और इस मामले को एलडी कोर्ट के समक्ष भेजा गया।