समाचार

जामताड़ा और नाला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love
जामताड़ा,गौतम ठाकुर:जामताड़ा और नाला प्रखंड में किशोरी सशक्तिकरण हेतु वर्ष 2019 से संचालित उमंग परियोजना  के तहत फूटबाल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का आयोजन  जामताड़ा के दुलाडीह मैदान और नाला के जसपुर मैदान में क्रमशः तरनी और बेवा तथा जसपुर और जबरदाहा की किशोरी टीम के बीच खेला गया| उक्त मैच में जामताड़ा प्रखंड की तरनी की टीम ने बेवा की टीम को 6/0से पराजित करते हुए जीत हासिल की, वहीँ नाला प्रखंड के सेमीफ़ाइनल मैच में दोनों टीम के बीच पेनल्टी शूट आउट से निर्णय हुआ और जबरदहा टीम ने 3/1 से जसपुर  टीम को हराया | तरनी और जबरदहा टीम के बीच फ़ाइनल मैच 22 सितम्बर को जामताड़ा के दुलाडीह मैदान में सुबह के 10 बजे से खेला जायेगा| उमंग कार्यक्रम के तहत लगभग 65000 किशोरियां, उनके माता पिता, किशोर, समुदाय एंव ग्राम प्रमुख/मुखिया के साथ मिलकर काम किया जा रहा है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य  10-18 वर्ष की आयु की लड़कियों को सशक्त बनाते हुए उनके  निर्णय लेने की शक्ति एंव आकांक्षाओं को बढावा देना है  जिससे किशोरियाँ सही उम्र में शादी एंव उच्च शिक्षा प्राप्त करने एंव आर्थिक अवसरों से जुड़ने हेतु आत्मनिर्भर हो सकें| किशोरियों की सशक्तिकरण को ध्यान मे रखते हुये किशोरियों के साथ फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है| इस प्रतियोगिता में जामताड़ा और नाला की कुल 32 टीमें भाग ले रही है | इस प्रतियोगिता की शुरुआत पंचायत स्तर से 30 अगस्त 2022 को की गई थी | आज ये टीमें पंचायत स्तर से खेलते हुए प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर पहुँची है| आज के इस प्रतियोगिता मैच में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बन्दना देवी के अलावा बदलाव फाउंडेशन की  तरफ से सचिव अरविन्द कुमार सिंह तथा । सीआरडब्लू की तरफ से नसरीन जमाल, राजेंद्र सिंह, शक्ति घोष, पारस वर्मा, विनीत झा आदि उपस्थित थे| मैच के बाद मुख्य अतिथि  ने किशोरियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की यह एक सराहनीय कदम है. हम सबको किशोरियों को हर क्षेत्र में मौका देने की जरुरत है. बिनीत झा ने खेल की समाप्ति के बाद किशोरियों की सराहना करते हुए कहा की यह एक शुरुआत है, हमें अभी बहुत आगे बढ़ना है | खेल एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, साथ ही मानसिक रूप से भी तैयार करता है, खेल से हम टीम भावना, चुनौती का सामना करना और नेतृत्व करने की काला सीखते हैं।

2 Replies to “जामताड़ा और नाला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *