राष्ट्रीय

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, फैंस हुए भावुक,पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज हुआ मर्माहत

Spread the love

दिल्ली/आसनसोल:मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ज्ञात हो कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए । राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज मर्माहत है। ज्ञात हो कि समाज के अध्यक्ष संजय  सिन्हा से राजू श्रीवास्तव का अंतरंग संबंध भी था।उन्होंने इसे समाज की अपूर्णीय क्षति बताया।सचिव भानु श्रीवास्तव,संयोजक रोशन प्रसाद आदि ने भी दुख व्यक्त किया है।