बराकर,खास बात इंडिया:सत्यनारायण फ्री प्राइमरी स्कूल मे छात्र छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।इस संबंध मे शिक्षिका पिंकी प्रसाद ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 68 स्थित सत्यनारायण फ्री प्राइमरी स्कूल मे स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती राधा सिंह की उपस्थिति मे शिशु तथा कक्षा एक के 39 छात्र छत्राओ के बीच कतार बध तरीके से खड़े कर ड्रेस वितरण किया गया ।उन्होंने बताया कि ड्रेस का वितरण वर्ष मे एक बार होता है ।बाकी के छात्र छत्राओ को जल्द ही ड्रेस प्रदान कर दिया जाएगा ।मालूम होकी उक्त स्कूल मे छोटे छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है ।कपड़े मिलने के बाद छात्र छत्राओ मे काफी खुशी का माहौल था ।
