आसनसोल,खास बात इंडिया:महिला उद्योगपतियों को एक उचित स्थान दिलाने के मकसद से कार्य कर रही संस्था कनकधारा की ओर से रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया।आसनसोल क्लब में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया।इस महिला चैंबर के पदाधिकारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।मेयर ने महिला उद्योगपतियों को हर संभव मदद देने की घोषणा की।इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।सेल इसको के पदाधिकारी राजीव कुमार ने भी अपनी बातें रखीं।दरअसल कनकधारा,साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ही एक इकाई है,लिहाजा इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष वरिंदर कुमार ढल,महासचिव जगदीश बागड़ी, कनकधारा की कार्यकारी अध्यक्ष अंजना चौधरी,महासचिव नवनीता बनर्जी,मधु डुमरेवाल,जिग्नेश पटेल आदि की भूमिका इसमें अहम रही।
Related Articles
श्री आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी ने किया शरद उत्सव का आयोजन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:श्री आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी ने किया शरद उत्सव का आयोजन.शहर के उषाग्राम स्थित गुजरात भवन में उत्सव का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे आसनसोल क्लब के सचिव शोभन नारायण बसु,जबकि संस्था के अध्यक्ष निशांत सेठ,सचिव आशीष चौहान,चेयरमैन छायेश चौहान,श्री आसनसोल गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी,महिला मंडल […]
भागलपुर:समाज में रह रहे लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कसी कमर, हत्याकांड में फरार डीजे को धर दबोचा
Spread the loveभागलपुर :हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने कपड़ा फेयरी दार मोहम्मद सन्नी को गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक युवक के परिजन द्वारा डीजे अपराधियों का नाम बताया गया था जानकारी के मुताबिक अपराधी मृतक युवक के घर आकर परिजनों को मारने की धमकी दे […]
स्मरण:चित्तरंजन में याद किये गये कॉमरेड मिहिर दे
Spread the love पारो शैवलिनी की रिपोर्ट चित्तरंजन:त्तरंजन में शनिवार की शाम को स्थानीय मिहिर उद्यान में उनकी पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन कर उन्हें याद किया गया।सीटू समर्पित चिरेका लेबर यूनियन के बैनर तले उन्हें याद किया गया। शहीद बेदी के समक्ष मिहिर दे अमर रहे के नारे के साथ उन्हें याद किया गया। यूनियन के […]