बड़ी खबर

महिला उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों की संस्था कनकधारा ने मनाया स्थापना दिवस,लगाया प्रदर्शनी

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:महिला उद्योगपतियों को एक उचित स्थान दिलाने के मकसद से कार्य कर रही संस्था कनकधारा की ओर से रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया।आसनसोल क्लब में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया।इस महिला चैंबर के पदाधिकारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।मेयर ने महिला उद्योगपतियों को हर संभव मदद देने की घोषणा की।इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।सेल इसको के पदाधिकारी राजीव कुमार ने भी अपनी बातें रखीं।दरअसल कनकधारा,साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ही एक इकाई है,लिहाजा इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष वरिंदर कुमार ढल,महासचिव जगदीश बागड़ी, कनकधारा की कार्यकारी अध्यक्ष अंजना चौधरी,महासचिव नवनीता बनर्जी,मधु डुमरेवाल,जिग्नेश पटेल आदि की भूमिका इसमें अहम रही।