आसनसोल,खास बात इंडिया: हर क्षेत्र में कायस्थ समाज की भूमिका अग्रणी रही है।अगर पश्चिम बंगाल की बात की जाए तो यहां भी इस समाज के लोग हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और सराहनीय कार्य कर रहे हैं।इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज ने समाज के नौनिहालों,शिक्षकों और प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।रविवार को आसनसोल स्थित कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया।अध्यक्ष संजय सिन्हा,सचिव भानु श्रीवास्तव,संयोजक रोशन प्रसाद और पिंटू श्रीवास्तव इस बैठक में शामिल हुए।अध्यक्ष संजय सिन्हा के मुताबिक,बहुत जल्दी तारीख और स्थान मुकर्रर हो जाएगा,जिसकी जानकारी समाज के प्रत्येक सदस्यों को दे दी जाएगी।उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि जिनके पास अगर किसी मेधावी विद्यार्थियों का डाटा हो या योग्य शिक्षकों या प्रतिभाओं की जानकारी हो वह इसकी जानकारी संस्था को दे सकते ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।श्री सिन्हा ने कहा कि इसके बाद एक विवाह योग्य युवकों एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन भी किया जाएगा ताकि जीवन साथी का मिलन हो सके।जरूरत पड़ने पर सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा।बैठक के दौरान ये निर्णय हुआ कि इस अंचल में एक चित्रगुप्त मंदिर के लिए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को एक प्रस्ताव दिया जाएगा।
