प्रादेशिक

बीएसएल और रेलवे आपसी समन्वय से समस्या का करें समाधान : मंत्री

Spread the love

 

#मंत्री जगरनाथ महतो ने बीएसएल प्रबंधन, रेलवे एवं जिला प्रशासन के साथ की बैठक#

बोकारो:बोकारो परिसदन सभागार में सोमवार शाम सूबे के मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने बीएसएल प्रबंधन रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चास अंचल के धनगेड़ी मौजा अंतर्गत प्रस्तावित तेलघड़िया टू बोकारो नर्थ केबिन रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत उत्पन्न समस्या के संबंध में समीक्षा की । उन्होंने बैठक में उपस्थित उपायुक्त कुलदीप चौधरी, बीएसएल प्रबंधन एवं रेलवे के पदाधिकारियों से क्रमवार समस्या के संबंध में जानकारी ली। माननीय मंत्री ने रेलवे एवं बीएसएल प्रबंधन को आपसी समन्वय स्थापित कर समस्या का निदान करने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया ।
उल्लेखनीय हो कि, जिले में रेलवे से संबंधित कई परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। कार्य को गति देने व परियोजना को ससमय पूरा करने को लेकर व्याप्त समस्याओं को दूर करने के दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीपीएलआर मेनका, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, अंचलाधिकारी चास दिलीप कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *