Asansol:*राधा अष्टमी* के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रान्त के सभी शाखाओ के लिए आयोजित किया गया। इस विशेष दिवस को खास मानाने के लिए भव्य *शुभमंगला व्रत* का आयोजन किया गया जिसमें सभी शाखा के पुरुष वर्ग अपनी बेटियों , बहनों , भांजियों और भतीजियों के लिए उनकी लंबी उम्र , खुशहाल जीवन और स्वस्थ निरोगी काया के लिए एक दिन का व्रत रखे ।इसी सन्दर्भ में *मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा* के सदस्यों ने अपनी परियो के लिए शुभमंगला व्रत का पालन किया और बहुत ही धूम धाम से उत्सव के रूप में इस व्रत को पुरे परिवार के साथ सामूहिक पारण का आयोजन भी किया। सभी व्रत धारियों ने अपनी बेटियों को तिलक लगाया उनकी आरती उतारी और उनके कर कमलो द्वारा मिठाई खा कर व्रत का पारणा किया । संगीत की धुन पर सभी सदस्यो और बच्चो ने खूब धमाल मचाया और इस शुभ मंगल व्रत को सफलता पूर्वक संपन्न किया।इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक सन्देश देने की कोशिश की गयी की अगर माँ अपने बेटो के लिए और पत्नी अपने पति और बच्चो के लिए व्रत रख सकती है तो हम पुरुष अपनी अपनी बेटियों के लिए क्यों नहीं । बेटियाँ बेटो से कम नहीं क्योकि *”बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।”*
Related Articles
भत्ता और पेंशन की मांग पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल नगर निगम स्वास्थ्य कर्मी युनियन की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम मे विक्षोभ दिखाया गया साथ ही आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ को एक ज्ञापन सौंपा गया . इसके जरिए इन स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपनी कई मांगो को चेयरमैन के सामने पेश कीया.उन्होंने हर […]
यौनकर्मीयों को कोरोना वैक्सीन दिए,नगर निगम के प्रशासक ने लिया जायजा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल नगर पालिका के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी आज आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लछीपुर के दिशा जनकल्याण केंद्र में दिशाजन कल्याण केंद्र की यौनकर्मियों को कोबेड वैक्सीन देने की प्रक्रिया का जायजा लेने पंहुचे . यह प्रक्रिया आज से आज से शुरू हो […]
युवा नेता अभिमन्यु ने किया सेवा कार्य
Spread the love चिरकुंडा: चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित चपराडंगल उड़िया बस्ती में बाढ़ का पानी घर में घुस जाने की सूचना मिलने के बाद भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री अभिमन्यु कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से उसके हाल-चाल पूछे एवं पीने का […]