बड़ी खबर

Asansol: रहस्यमय ढंग से गायब छात्र नाटकीय अंदाज में मिला

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल से गायब छात्र आज मिल गया।ज्ञात हो कि एन एस रोड निवासी अमरेश गुप्ता का 28 वर्षीय पुत्र आदित्य पुरुषोत्तम बुधवार को अचानक गायब हो गया था।घर वाले बेहद परेशान थे।आज अचानक धनबाद आरपीएफ ने परिजनों को फोन करके बुलाया और आदित्य को उन्हें सौंप दिया।दरअसल आदित्य को नाटकीय ढंग से गया स्टेशन पर पाया गया।आर पी एफ ने उससे पूछताछ की,फिर उसे धनबाद आर पी एफ को सौंप दिया गया।यहां से आदित्य को उसके घरवालों को सौंप दिया गया।आदित्य बर्नपुर बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में 12 वीं का छात्र है।