आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल से गायब छात्र आज मिल गया।ज्ञात हो कि एन एस रोड निवासी अमरेश गुप्ता का 28 वर्षीय पुत्र आदित्य पुरुषोत्तम बुधवार को अचानक गायब हो गया था।घर वाले बेहद परेशान थे।आज अचानक धनबाद आरपीएफ ने परिजनों को फोन करके बुलाया और आदित्य को उन्हें सौंप दिया।दरअसल आदित्य को नाटकीय ढंग से गया स्टेशन पर पाया गया।आर पी एफ ने उससे पूछताछ की,फिर उसे धनबाद आर पी एफ को सौंप दिया गया।यहां से आदित्य को उसके घरवालों को सौंप दिया गया।आदित्य बर्नपुर बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में 12 वीं का छात्र है।
Related Articles
एक मंच पर 900 बच्चों एवं 550 टीचर्स को सम्मानिन्त कर रचा गया इतिहास
Spread the love रानीगंज ( दलजीत सिंह) : सिख समाज के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करने वाली संस्था मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ केन्द्रीय सिंह सभा के द्वारा सिख बच्चों के लिए सिख एजूकेशन अवार्ड एवं कैरीयर काउंसलिंग कैंप लगाया गया जिसमें 10वीं, 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 900 के करीब बच्चों और 550 टीचर्स […]
आसनसोल:गोली कांड में जयदेव मंडल की हुई पेशी;पुनः हिरासत में भेजे गए
Spread the loveआसनसोल:दिनेश गोराई के ऊपर गोली चलाने के आरोप में कोयला व्यवसाई जयदेव मंडल को बुधवार सीआईडी ने जिला अदालत में पेश किया l जंहा सीआईडी के वकील ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी l जज ने दोनों पक्षो को सुनाने के बाद जयदेव मंडल को 4 दिनों की हिरासत में […]
आसनसोल:कार्यकर्ता सम्मेलन में दो सौ भाजपाइयों ने पकड़ा तृणमूल का दामन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:वार्ड नंबर 40 में आरा डांगा के पूजा मंडप प्रांगण में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आई एन टी टी यू सी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक उपस्थित थे। इस कर्मी सभा में 200 बीजेपी के कार्यकर्ताओं को घटक […]