आसनसोल,खास बात इंडिया:जन्माष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा ने 21 अगस्त को आसनसोल क्लब में बहुत ही धूमधाम से नन्द उत्सव मनाया । उत्सव में सबसे पहले *गणेश वन्दना* पर नृत्य किया गया और उसके बाद सभी अतिथि रजनी अग्रवाल जी, सीमा तोदी जी, माधुरी तोदी जी, सुमन शर्मा जी और सपना मूकीम जी को खादा पहना कर उनका स्वागत किया गया साथ ही सदस्यों की सासु मां उपस्थित थीं उन्हें भी खादा पहनाकर स्वागत किया गया।मनीषा जी अग्रवाल गायिका ने बहुत सुंदर भजन किरतन गाकर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। शाखा के सदस्यों और बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया और सभी ने भजन डांडिया, क्विज राउंड,तम्बोला आदि का आनंद उठाया।अंत में केक काटकर कान्हा के जन्मदिन का भजन गाकर उत्सव का समापन हुआ। सभी ने भोजन का भरपूर आनंद उठाया।शाखा की अध्यक्ष *सीए मेघा अग्रवाल जालान,* सचिव *उमा अग्रवाल* और कोषाध्यक्ष *रश्मि केडिया* साथ सभी सदस्यों द्वारा बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
