लखनऊ,कमाल अहमद खान: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज जन्माष्टमी केशुभ अवसर पर राजधानी लखनऊ के कान्हा पवन में गौमाता की विधि विधान से पूजन अर्चन किया ।चने की दाल ,गुड़ खिलाकर गौ माता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।वही कान्हा उपवन में वृक्षारोपण भी किया और पूरे ऊपवन का निरीक्षण किया ।वहां पर मौजूद अधिकारियों को शाबाशी भी दी।कहा कि आप लोग यहां पर गौ माता की सेवा कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छी बात है।