आसनसोल,खास बात इंडिया:राउंड टेबल इंडिया,आसनसोल शाखा ने शनिवार की शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमे बॉलीवुड के सिंगर राहुल जैन ने समां बांध दिया।ज्ञात हो कि शहर के एक निजी होटल में राउंड टेबल इंडिया,आसनसोल शाखा की ओर से आयोजित किए कार्यक्रम में संगीत की धुनों पर सभी घंटों थिरकते रहे।संस्था से जुड़े अंकित अग्रवाल ने खास बात इंडिया को बताया कि इस संस्था की ओर से लोगों की मदद की जाती है,रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं तथा कल्याणमूलक कार्य किए जाते हैं।यह संस्था वर्षों से अपना कार्य कर रही है।
Related Articles
आसनसोल मंडल के पंद्रह स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण
Spread the loveआसनसोल, 13 फरवरी 2023 :रेल यात्रियों/रेल उपयोक्ताओं को विश्व स्तर की सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत पंद्रह (15) स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित/आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आसनसोल मंडल में आने वाले स्टेशनों में पश्चिम बंगाल में अंडाल, सीतारामपुर, पांडवेश्वर, […]
कुल्टी:श्री श्याम स्नेह मंडल का 17वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव धूम-धाम के साथ हुआ संपन्न
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया: श्री श्याम स्नेह मंडल,(कुल्टी) का 17वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव गुरुवार को कुल्टी क्लब ग्राउंड में मनाया गया।श्री श्याम स्नेह मंडल संस्था के सदस्य जय किशन अग्रवाल व राजेंद्र पोद्दार ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री श्याम स्नेह मंडल व मारवाड़ी युवा मंच शाखा कुल्टी की ओर से रक्तदान शिविर […]
सियालदह और हरिद्वार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
Spread the love आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आगामी पूजा त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए सियालदह और हरिद्वार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.03757 सियालदह – हरिद्वार पूजा स्पेशल 09.10.2021 और 27.11.2021 (08 फेरे) के बीच प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 15:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 18:15 बजे हरिद्वार […]