Asansol,खास बात इंडिया:आखिरकार आसनसोल नगर निगम के पांच मेयर परिषद सदस्यों के विभागों का बंटवारा आज हो गया।मेयर विधान उपाध्याय ने आज आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी।हाल ही में 5 मेयर परिषद सदस्यों का चुनाव किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई और और आज सभी को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई।
किन्हें कौन सा विभाग मिला:
दिव्येंदु भगत – स्वास्थ्य
गुरुदास चटर्जी – स्पोर्टस एंड कल्चर
इंद्रानी मिश्रा – एनयूएलएम
मानस दास – सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
सुब्रत अधिकारी – शिक्षा