समाचार

सीबीएसई परीक्षा  में 83 प्रतिशत अंक लाकर उजमा ने बढ़ाया शिल्पांचल का मान

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:केंद्रीय माध्यमिक सिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की परिक्षा परिणाम सामने आते ही छात्र और छात्राओं मे ख़ुशी का माहौल है, पास होने की ख़ुशी मे छात्र और छात्रा अपने – अपने परिजनों और सगे सम्बंधियों के साथ अपने – अपने तरीके से ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं, मिठाइयाँ और सुभकामनाएँ देने की मानो होड़ मची हुई है, ऐसे मे आसनसोल वार्ड संख्या 98 की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा उजमा अम्बिया कलाम ने सीबीएसई दसवीं की परिक्षा मे 83 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता ही नही बल्कि पुरे शिल्पाँचल का मान बढ़ाया है, उजमा की जी तोड़ मेहनत और लगन ने उजमा को उस कामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचा दिया है, जिस बुलंदियों पर उजमा को देख उजमा के पत्रकार पिता अब्दुल कलाम और उनकी पत्नी ख़ुशी के मारे फुले नही समा रहे हैं, उजमा की इस कामयाबी पर उजमा के स्कुल और ट्यूशन के सिक्षक व उसके दोस्तों सहित उसके आसपास के इलाके के रहने वाले लोगों ने बधाइयों का पुल बाँध दिया है, उजमा की पास होने की ख़ुशी मे उजमा के माता – पिता लोगों को मिठाइयाँ बाँट रहे हैं, उजमा कहती है की वह एक मध्यम वर्ग के परिवार से आती है, बावजूद उसके वह पढ़ाई लिखाई मे कोई कमी नही छोड़ती है, जिसका सबसे बड़ा श्रेय उसके माता और पिता को जाता है, वो इस लिये की जिस वर्ग मे लड़के और लड़कियों के बिच भेदभाव रखा जाता है, लड़कियों को आजादी नही मिलती उस वर्ग मे उसके माता पिता ने उसपर बिश्वास किया और उसके सपनों की उड़ान भरने मे इतनी मदद की के वह अपनी ख़ुशी मेरी ख़ुशी को पूरा करने के आगे भूल गये, साथ मे उजमा ने यह भी बताया की वह अपने ट्यूशन सिक्षक और स्कूली सिक्षक की भी काफी शुक्र गुज़ार है, वो इस लिये की आज जो उसे क़ामयाबी मिली है उस कामयाबी मे उनका भी बहोत बड़ा योगदान है, जो योगदान उनको आगे की सफर तय करने मे काफी मदद करेगा, उजमा ने कहा की वह पढ़ लिखकर आई एस बनना चाहती है, और वह देश के साथ -साथ समाज की सेवा करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *